Pune Controversy : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल धार्मिक विवाद बढ़ा ,प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, स्थिति पर नजर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे जिले में ऐतिहासिक शनिवारवाड़ा परिसर में मुस्लिम महिलाओं के नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसके बाद बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने परिसर में गौमूत्र छिड़ककर और शिव वंदना करके ‘शुद्धिकरण’ समारोह आयोजित किया।

Asrani Demise :महज 20 लोगों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

इस घटना ने धार्मिक और सामाजिक परिदृश्य में तीखी प्रतिक्रिया उत्पन्न की है। कई लोगों ने इसे संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर अनुचित कदम बताया है, जबकि समर्थकों ने इसे परंपराओं की रक्षा का हिस्सा बताया। प्रशासन ने स्थिति को शांत करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की समीक्षा कर रही है।

Advertisement

विशेषज्ञों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द और साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement