Jaipur Accident :2 घंटे तक गूंजते रहे धमाके, 6 घंटे जाम रहा हाईवे, 1 की मौत

जयपुर, 8 अक्टूबर 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास मंगलवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार केमिकल टैंकर ने हाईवे पर खड़े एक LPG सिलेंडर से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में मौजूद करीब 200 गैस सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडरों के फटने का सिलसिला लगभग 2 घंटे तक जारी रहा, जिसके चलते नेशनल हाईवे-52 को 6 घंटे तक पूरी तरह बंद करना पड़ा।

urla knife attack: उरला में देर रात लूट, होटल बंद कर रहा था युवक, तभी हुआ हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और देखते ही देखते 5 वाहन जलकर खाक हो गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

दमकल की करीब 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर डटी रहीं और यातायात को नियंत्रित किया। सुबह तक हाईवे को खोलने का काम पूरा किया गया।

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि टैंकर चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों में रोष:
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने हादसे के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और सड़क पर घंटों जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement