500 crore fraud: 500 करोड़ की ठगी से कांपा भिलाई, निवेशक सदमे में

500 crore fraud भिलाई, 5 अक्टूबर 2025: दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में एक चौंकाने वाला फाइनेंशियल फ्रॉड सामने आया है, जिसमें बिटकॉइन निवेश के नाम पर लगभग 500 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इस हाई-प्रोफाइल ठगी का शिकार करीब 1000 निवेशक हुए हैं, जिन्हें पहले मलेशिया घुमाकर भरोसा दिलाया गया और बाद में उनके पैसों के साथ जालसाज फरार हो गए।

Gautam Gambhir : गंभीर-अगरकर का ‘गठबंधन’: क्या हेड कोच ने 2027 WC की राह से रोहित को हटाया?

मामले की FIR भिलाई के एक थाने में दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने एक फर्जी मोबाइल एप तैयार किया था, जिसके जरिए निवेशकों को डिजिटल करेंसी में बड़ा मुनाफा होने का सपना दिखाया गया। विश्वास दिलाने के लिए उन्हें मलेशिया टूर पर भी ले जाया गया, जहां उन्हें कंपनी की चमक-धमक और फर्जी प्रेजेंटेशन दिखाकर भरोसे में लिया गया।

Advertisement

Nanki Ram Kanwar : कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े कंवर, सीएम आवास कूच से पहले पुलिस ने किया नजरबंद

एप बंद, निवेशकों को बड़ा झटका

टूर से लौटने के कुछ दिन बाद जैसे ही निवेशकों ने एप पर लॉगिन करने की कोशिश की, एप काम करना बंद कर चुका था। इस पर जब लोगों ने जांच-पड़ताल शुरू की, तो पूरा मामला फर्जीवाड़े का निकला।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement