भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़, आगजनी मामले में 7 कार्यकर्ता पार्टी से निष्कासित, निकाय चुनाव में पैसे लेकर टिकट वितरण का लगाया था आरोप

धमतरी – भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी मामले में 7 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है. बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान टिकट वितरण को लेकर असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यालय में प्रदर्शन किया था. इस दौरान कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी. सामानों को आग के हवाले किया गया था.

इस घटना में निखिल साहू, शैलेन्द्र धेनुसेवक, भोला शर्मा, गज्जू शर्मा, रवेन्द्र साहू, संत कोठारी, सुनील निर्मलकर की संलिप्तता पाई गई है. यह पार्टी अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर इन कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया गया गया है.

कोयला लेवी घोटाले में आरोपी रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ दी अंतरिम जमानत, लेकिन…

Advertisement

ये कार्यकर्ता पार्टी से हुए निष्कासित

  1. निखिल साहू, सदस्य युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति
  2. शैलेन्द्र धेनुसेवक, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल नगरी
  3. भोला शर्मा, कार्यकर्ता
  4. गज्जु शर्मा, युवा मोर्चा कार्यकर्ता
  5. रवेन्द्र साहू
  6. संत कोठारी
  7. सुनील निर्मलकर, अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल नगरी

खतरे में ‘स्वास्थ्य मितान’ की नौकरी, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दिया आश्वासन, कहा- अनुभव के आधार पर दी जाएगी प्राथमिकता

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement