फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग खत्म कर लॉस एंजिल्स वापस लौटीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी कई आगामी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। प्रियंका ने कुछ ही दिन पहले अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में खत्म की है, जिसकी जानकारी प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ शानदार तस्वीरों के साथ साझा की थी। प्रियंका की फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग अब ऑस्ट्रेलिया में खत्म हो चुकी है और अब वह, निक और मालती अपने घर लॉस एंजिल्स वापस लौट आए हैं। एयरपोर्टस पर तीनों की शानदार तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

एयरपोर्ट की तस्वीरें

एयरपोर्ट से प्रियंका, निक और मालती की कैंडिड तस्वीरें काफी खूबसूरत दिख रही हैं, जिन्हें पैपराजी ने क्लिक किया था। इन तस्वीरों में प्रियंका ने ग्रे क्रॉप्ड टॉप और मैचिंग ट्रैक पैंट पहनी हुई है, जबकि निक कैमोफ्लाज्ड ट्रैक सूट में नजर आए। उनकी दो साल की बेटी मालती ने ग्रे क्लोथिंग सेट और ब्लैक-एंड-व्हाइट स्नीकर्स में हमेशा की तरह प्यारी दिख रही हैं। एयरपोर्ट पर प्रियंका और निक दोनों ने बारी-बारी बेटी मालती को संभालते नजर आए। प्रियंका ने कैंडिड फोटो में मालती के साथ मस्ती भी की। अब इन तीनों की यह शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनपर प्रशंसक जमकर प्यार बसरा रहे हैं।

Advertisement

प्रशंसकों ने तस्वीरों पर लुटाया प्यार

एक यूजर ने लिखा, "यह डैडी की बेटी है और उसकी मां की दुनिया है।" एक और यूजर ने लिखा, "मां और पापा की दुनिया" एक प्रशंसक ने लिखा, "मुझे यह परिवार बहुत पसंद है" एक और प्रशंसक ने लिखा, "सुंदर परिवार"। प्रियंका, निक और मालती की इन तस्वीरों पर लगातार प्रशंसकों के कमेंट्स आ रहे हैं, जो अब थमते नजर नहीं आ रहे हैं।

प्रियंका की आने वाली फिल्में

काम की बात करें तो, प्रियंका ने 'सिटाडेल 2' की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी देते हुए प्रियंका ने सीरीज से अपना पहला लुक भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसके अलावा प्रियंका एकशन थ्रिलर फिल्म 'द ब्लफ' में नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा, कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतन नायडू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement