कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 की मौत, कई लोग झुलसे

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोगों के झुलसने की भी खबर आ रही है. होटल में राहत औऱ बचाव कार्य जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मध्य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास हुई है. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया. होटल फिलहाल राहत और बचाव कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया के दिन जरूर कर लें ये आसन उपाय, धन-धान्य और आरोग्य की होगी प्राप्ति

Latest and Breaking News on NDTV

Advertisement

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि कोलकाता में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इसके साथ ही पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी,  वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

14 लोगों के शव निकाले गए 

पुलिस के अनुसार ये आग मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे रितुराज होटल में लगी थी. पुलिस टीम को राहत और बचाव कार्य के दौरान होटल से 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं. रेस्क्यू में जुटी टीम ने कई लोगों को सुरक्षित भी बाहर निकाला है.

जंगल सफारी में आया जेब्रा, उद्योगपति अंबानी के जू से रायपुर लाया गया

आग कैसे लगी इसकी हो रही है जांच 

पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस होटल में आग लगी कैसे. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चला पाएगा.

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग 

इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने प्रभावित लोगों को बचाने और उन्हें जरूरी मदद देने की बात कही है. उन्होंने ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए फायर सेफ्टी के नियमों का सख्ती से पालन करने की बात भी कही है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement