न रेखा न जया बच्चन, अमिताभ बच्चन ने इस हसीना को भेजा था गुलाब से भरा ट्रक, एक्ट्रेस पहले ही दिखा चुकी थी ठेंगा

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बीते 55 सालों से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। एक्टर लगातार शानदार फिल्मों में काम कर रहे हैं। 1969 में शुरू हुआ उनका अभिनय करियर 56 साल बाद भी थमा नहीं है। 82 साल की उम्र में भी बिग बी लगातार काम करने से नहीं थकते। अमिताभ बच्चन न केवल बॉलीवुड बल्कि भारतीय सिनेमा के भी सबसे लोकप्रिय और सम्मानित अभिनेताओं में गिने जाते हैं। अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज के साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार एक मशहूर अभिनेत्री ने अमिताभ के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद बिग बी ने उस अभिनेत्री को मनाने के लिए गुलाबों से भरा एक ट्रक भेजा था। वह अभिनेत्री न तो जया बच्चन थीं और न ही रेखा। बल्कि वह दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी थीं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

बड़ा ऐलान, IPL की तर्ज पर शुरू होने जा रही एक और T20 लीग, जानें कितनी टीमें लेंगी हिस्सा?

Amitabh Bachchan sridevi

Advertisement

अमिताभ ने श्रीदेवी को मनाने में लगाया पूरा जोर

अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने फिल्म ‘खुदा गवाह’ में साथ काम किया है। यह फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई थी। लेकिन शुरुआत में श्रीदेवी इस फिल्म के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन अमिताभ ने श्रीदेवी को मनाने के लिए ऐसी तरकीब अपनाई, जिसकी एक्ट्रेस ने कल्पना भी नहीं की होगी। इस घटना का जिक्र ‘श्रीदेवी: द इटरनल स्क्रीन गॉडेस’ किताब में किया गया है। ‘खुदा गवाह’ से पहले श्रीदेवी और अमिताभ ने दो फिल्मों में साथ काम किया था। ‘खुदा गवाह’ के निर्देशक मुकुल एस आनंद जब स्क्रिप्ट लेकर बिग बी के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी होंगी।

BIG BREAKING: मोदी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला

मानी गई श्रीदेवी की शर्त

बिग बी का मानना ​​था कि चूंकि वे पहले ही दो फिल्में साथ कर चुके हैं, इसलिए अब बात नहीं बनेगी। ऐसा ही हुआ। श्रीदेवी फिल्म में काम करने के लिए राजी नहीं हुईं। फिर उन्हें मनाने के लिए अमिताभ ने श्रीदेवी के लिए गुलाबों से भरा एक ट्रक भेजा। अमिताभ ने जो किया उससे श्रीदेवी हैरान रह गईं। लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए एक शर्त रखी। उनकी शर्त थी कि वह ‘खुदा गवाह’ में मां और बेटी दोनों का किरदार निभाएंगी। मेकर्स ने शर्त मान ली और एक्ट्रेस डबल रोल में नजर आईं। साउथ के एक्टर नागार्जुन भी फिल्म का हिस्सा थे। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement