कांग्रेस पार्टी को केवल अपने वोट बैंक की चिंता : CM विष्णुदेव साय

रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय आज वक्फ सुधार जनजागरण अभियान में शामिल हुए। इस अभियान में सीएम ने कहा, कांग्रेस सरकार ने वक्फ बोर्ड को ऐसी तानाशाही शक्तियां प्रदान की, जिससे न केवल वक्फ बोर्ड ने अपने दायरे का उल्लंघन करते हुए सरकारी जमीन पर क्लेम कर दिया अपितु मंदिरों की जमीन पर भी क्लेम किया। कांग्रेस पार्टी को केवल अपने वोट बैंक की चिंता है, पसमांदा मुस्लिमों और मुस्लिम समुदाय की विधवा महिलाओं को उनका अधिकार मिले, इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं है।

सिमगा रोड में टोल नाके का शेड आंधी तूफान से गिरा, आवागमन प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन अधिनियम से न केवल पसमांदा मुसलमानों को लाभ मिलेगा, इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय की विधवा महिलाओं और बोहरा समुदाय को भी लाभ मिलेगा। यह बिल न्याय और समानता के मूल्यों को मजबूत करने वाला बिल है।

Advertisement

CG NEWS : एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

कार्यशाला में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , उप-मुख्यमंत्री अरुण साव सहित मंत्रीगण, सांसद-विधायक, पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement