जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़ फिर आगे: केरल, पंजाब और बिहार को पछाड़ा , अप्रैल में 4 हजार 135 करोड़ का संग्रहण

रायपुर : छत्तीसगढ़ ने फिर एक और उपलब्धि  हासिल  की है। अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रहण  में देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शुमार हो गया है। छत्तीसगढ़ ने  4 हजार 135 करोड़ का जीएसटी संग्रहण कर देश के शीर्ष 15 राज्यों की सूची में अपनी जगह बनाई है। जीएसटी संग्रहण के मामले में छत्तीसगढ़ ने केरल, पंजाब, बिहार और खनिज संसाधनों से भरपूर झारखंड जैसे राज्यों को भी पछाड़ दिया है।

सरेंडर नक्सलियों और नक्सल हिंसा से ग्रसित 2500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त जारी

इस उपलब्धि पर सीएम विष्णुदेव साय ने  कहा है छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है। राज्य की आर्थिक स्थिति में यह वृद्धि जनता और उद्योग जगत के सहयोग से संभव हुई है। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है और यह दिखाता है कि राज्य संसाधन आधारित अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर अब एक सशक्त औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर रहा है।

Advertisement

पहलगाम हमले के गुनहगारों का खुलासा, सुरक्षा एजेंसियों ने तैयार की पूरी लिस्ट, देखें लश्कर और जैश ए मोहम्मद के हर आतंकी का नाम

सुधारों का प्रतिफल:विशेषज्ञ

वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से व्यापार और उद्योग क्षेत्र में किए गए सशक्त सुधारों का प्रतिफल है। मुख्यमंत्रीविष्णु देव साय के नेतृत्व में बीते 15 महीनों में राज्य सरकार ने ऐसे कई निर्णय लिए हैं, जिनसे निवेश और व्यापार को बढ़ावा मिला है ।

Raipur News : महापौर मीनल चौबे ने क्षतिग्रस्त नमस्ते चौक का किया निरीक्षण

उद्योग एवं व्यापार नियमों का सरलीकरण
सरकार की ओर से किए गए प्रमुख सुधारों में उद्योग एवं व्यापार नियमों का सरलीकरण, गैर-जरूरी और बाधक कानूनों की समाप्ति,सभी जरूरी सेवाओं की ऑनलाइन उपलब्धता,पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस की बाध्यता को समाप्त करना और उद्योगों की स्थापना के लिए प्रक्रिया को सरल बनाना शामिल है। इन सभी पहल से राज्य में उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिला है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और राजस्व संग्रह में निरंतर वृद्धि हो रही है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement