Crime News : मामूली विवाद में युवक ने शख्स पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, चंद घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी रायपुर के खमतराई में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी और मृतक के बीच पैसों की मांग को लेकर विवाद हुआ। इस बीच आक्रोशित विकास ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटनास्थल पर युवक सागर का काफी खून बह गया और उसकी मौत हो गई।

महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, जिनका भुगतान अटका उन्हें जल्द कराना होगा ये काम

खमतराई थाना में 1 मार्च 2025 को शिकायत दर्ज कराई गई कि रावांभाठा खदान तालाब मैदान के पास युवक सागर उर्फ ठाकुर सिंह मृत अवस्था में पड़ा है, जिसके शरीर में चोट के निशान है और खून से लथपथ है। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक जांच और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि सागर की मौत अधिक खून बहने और धारदार हथियार से हमले के कारण हुई है। पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Advertisement

एएसपी ने टीम की गठित

घटना को एएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से लेते हुए 3 एएसपी, सीएसपी, डीएसपी, एसीसीयू प्रभारी और खमतराई टीआई की विशेष टीम गठित किया। टीम को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। मृतक के परिजनों, चश्मदीदों और आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक विकास विश्वकर्मा की पहचान हुई।

Raipur Hit & Run Case: आरोपी चालक 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार, बिना लाइसेंस चला रहा था कार…

हत्या की वारदात

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने मामले का पूरा राज उगल दिया। आरोपी ने बताया कि 30 अप्रैल की रात पैसे की मांग को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर उसने सागर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 387/25 धारा 103 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी विकास विश्वकर्माको गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कब्जे से चाकू को गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement