CG News : रजिस्ट्री मे 10 नई क्रांतियों का CM साय ने किया शुभारंभ

रायपुर : रजिस्ट्री मे 10 नई क्रांतियों का CM विष्णुदेव साय ने शुभारंभ किया। पंजीयन विभाग द्वारा आम नागरिकों की सुविधा, पारदर्शिता और दस्तावेजों की सुरक्षा के उद्देश्य से पंजीयन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल और सरल बनाया गया है।

रील का चक्कर है बाबू भैया! जान जोखिम में डालकर युवक ने तांदुला डेम पर चढ़ाई बाइक

इन सुविधाओं में आधार आधारित प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च एवं डाउनलोड, कैशलेस भुगतान, डिजीलॉकर, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, घर बैठे रजिस्ट्री, डिजीडॉक्यूमेंट, स्वतः नामांतरण जैसी तकनीकी सेवाएं शामिल हैं। इन सुविधाओं से रजिस्ट्री प्रक्रिया, पेपरलेस सुरक्षित और नागरिकों के लिए सहज हो सकेगी। अब आम नागरिक रजिस्ट्री से जुड़ी सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समय, श्रम और धन की बचत होगी।

Advertisement

https://twitter.com/i/broadcasts/1ZkKzYqWlWexv

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement