CG NEWS : बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे दो बच्चे, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल

बिलासपुर : प्रदेश के अन्य हिस्सों के अलावा आज बिलासपुर में भी अचानक मौसम का मिजाज बदला. शहर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 3:30 बजे के आसपास तेज रफ्तार आंधी के साथ बारिश भी हुई. वहीं रतनपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोर झुलस गए, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे का इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी यह हादसा हो गया.

CM साय ने नवा रायपुर में AI डाटा सेंटर पार्क का किया शिलान्यास, कहा- छत्तीसगढ़ की एआई क्रांति देश के लिए बनेगी मॉडल…

कई जगह गिरे पेड़, हाेर्डिंग भी गिरे

आंधी-बारिश से कई जगह पेड़ गिर गए हैं. कहीं-कहीं बिजली तार भी टूट गए गए हैं. शहर समेत आसपास इलाके में बीते 3 घंटों से बिजली आपूर्ति भी ठप हो चुकी है. शहर के तारबाहर क्षेत्र में बीच सड़क पर होर्डिंग भी गिरे हैं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना में जवानों की भारी कमी, PoK में गांववालों को दी जा रही हथियार की ट्रेनिंग

गर्मी के छुट्‌टी में बुआ के घर आया था घायल कुलदीप

दो किशोर आकाशीय बिजली की चपेट में आए. इसमें से इलाज के दौरान 16 वर्षीय योगेश यादव की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, योगेश रतनपुर क्षेत्र के भरहीडीह का रहने वाला था. एक अन्य छात्र 14 वर्षीय कुलदीप साहू का इलाज जारी है.

घायल बेलपान हरदी का रहने वाला है. कुलदीप गर्मी की छुट्टी में बुआ के यहां घूमने आया था. आंधी-बारिश के बीज दोनों बच्चे आम के पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी यह हादसा हुआ. घायल कुलदीप को उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement