CG News : आग लगने से किसान का घर जलकर राख, धान काटने खेत गया था परिवार

बालोद : गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम पसौद में आज शाम को अचानक एक घर में आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. आग से घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. जानकारी के मुताबिक, घटना के समय घर के लोग धान काटने खेत गए थे. यह घटना शाम करीब 4 बजे की है. घटना की सूचना पर शाम 6 बजे फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घर जलकर खाक हो गया था. आग लगने का कारण अज्ञात है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकरी के मुताबिक, पसौद गांव के किसान तोरण साहू के मकान में शाम 4 बजे आग लगी. घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग इकट्ठे हुए और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि पूरा घर और लाखों का समान जलकर राख हो गया.

घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक पूरा घर जलकर खाक हो गया था. हल्दी पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. गनीमत रहा कि घटना के समय घर के लोग धान कटाई करने गए थे वरना जनहानि भी हो सकती थी.

Advertisement

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement