CG BREAKING: गृहमंत्री का फर्जी PA बनाकर किया फर्जीवाडा, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : प्रदेश के गृह मंत्री का पीए बनकर फोन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम नवरंगपुर थाना दाढ़ी बेमेतरा निवासी अमन कुमार कोसले (20) ने स्वयं को उप मुख्यमंत्री या पीए बताकर रेत घाट मैनेजर को कार्यवाही करने की धमकी दी थी। उसने एचएम हाउस से फोन करने कहते हुए धमका रहा था। 30 अप्रैल को गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम दतरेंगी रेत घाट के मैनेजर इंद्रजीत मिरी को एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को नमन कुमार, गृह मंत्री का निजी सचिव बताकर एचएम हाउस रायपुर से कॉल करने का दावा किया।

उसने अवैध रेत खनन और हाईवा ट्रकों से परिवहन के आरोप लगाते हुए सरकारी कार्रवाई की धमकी दी। डर और भ्रम की स्थिति में मैनेजर ने गिधपुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी भावना गुप्ता ने जांच के निर्देश दिए। जांच में कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी तक पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में अमन कोसले ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने माना कि वह गृह मंत्री का पीए नहीं है और उसने केवल रौब जमाने व डराने के लिए झूठा दावा किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी कर ली है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement