शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई: देश के बड़े मंदिरों में से एक शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बता दें कि बीते दिनों लगातार बम से जुड़ी धमकियां देखने को मिल रही हैं। इस बीच अब शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात अपराधी ने ई-मेल के लिए यह धमकी दी थी। वहीं साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की तलाशी ली गई। हालांकि मौके पर कोई भी बम बरामद नहीं हुआ।

बस्तर फोर्स पर कांग्रेस के आरोपों को सीएम साय ने बताया राजनीति प्रेरित

ई-मेल पर भेजी धमकी

दरअसल, महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में स्थित साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर को उड़ाने से जुड़ी ये धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमों को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस ने गहनता के साथ पूरे मंदिर परिसर की तलाशी ली। हालांकि मंदिर और इसके आस-पास कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। बता दें कि इस मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्दालु देशभर से पहुंचते हैं। मेल भेजने वाले आरोपी ने कहा था कि वह मंदिर को बम से उड़ाने जा रहा है।

Advertisement

CG Crime : इलाज कराने आई युवती से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

आरोपी ने साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मंदिर ट्रस्ट के मेल पर भेजी थी। वहीं श्री शिरडी साईं बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गोरक्ष गाडिलकर ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘संस्थान (ट्रस्ट) के पास अपना सुरक्षा स्टाफ है। ईमेल मिलने के बाद हमारे स्टाफ ने पुलिस की कई टीम के साथ मिलकर तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’’ मंदिर के पास कुछ भी नहीं बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली है। हालांकि इसके बावजूद आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement