70 आतंकी ढेर, जैश-लश्कर के ठिकाने धुआं-धुआं… जानें एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान में कितना नुकसान

नई दिल्ली : भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए बुधवार तड़के 1.30 बजे पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी. इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए और आतंकियों के ठिकाने और लॉन्चपैड तबाह हो गए हैं. आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप भी पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में अब तक पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ है यहां जानिए. 

पर्यावरण दिवस पर जरूर लगाएं ये पौधे, आपकी ग्रह दशा में होता है सुधार, यहां जानिए कौन सा Plant लगाएं

70 आतंकी ढेर, आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूत

पाकिस्तान पर भारतीय सेना की बुधवार तड़के की गई एयरस्ट्राइक में अब तक 70 लश्कर आतंकी और हैंडलर मारे जा चुके हैं. भारतीय सेना ने लश्कर, जैश और हिज्बुल के ठिकानों को धुआं-धुआं कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकियों की संख्या और बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक एयरस्ट्राइक में जैश और लश्कर के 7 और हिज्बुल के 2 ठिकाने पूरी तरह से तबाह कर दिए गए हैं.

Advertisement

लश्कर और जैश के अड्डे तबाह

भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर चलाए अपने जॉइंट ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 5 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया. इस दौरान भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया. बहाबलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मख्यालय को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया.

बीजापुर जिले में करेगुट्टा पहाड़ियों के पास सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 15 नक्सली मारे गए

26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़ा ठिकाना ध्वस्त

भारतीय सेनाओं ने एयरस्ट्राइक कर मुदीरके में लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को नष्ट कर दिया. लश्कर का ये शिविर 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़ा हुआ था.  वहीं गलपुर के आतंकी ठिकाने को भी ध्वस्त कर दिया गया है.

जैश का लॉन्चपैड पूरी तरह तबाह

कोटली में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शिविर को भारतीय सेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया है. Loc से 15 किमी दूर लश्कर के इस आतंकी शिविर की 50 से ज्यादा आतंकियों की थी. बिलाल कैंप में जैश के लॉन्चपैड को भी तबाह कर दिया गया है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement