BSF ने एक झटके में स्वाहा कर दिए पाकिस्तान में बने आतंकी लॉन्च पैड

नई दिल्ली : पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारतीय सेना ने एक और बड़े एक्शन को अंजाम दिया है. BSF ने पाकिस्तान के सियालकोट में बने आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. BSF ने अपने इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से BSF की कार्रवाई में पाकिस्तान में स्थिति इन लॉन्च पैड को तबाह किया गया है. BSF ने ये कार्रवाई पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद की है.

CG : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में नए खुलासे जल्द

आपको बता दें कि ये वही लॉन्च पैड थे जहां से पाकिस्तान भारत की सीमा में आतंकियों को पहले भेजता था. इन लॉन्च पैड के तबाह होने से पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई से तिलमिला गया है. यही वजह है कि वह एलओसी से सटे गांवों पर लगातार फायरिंग कर रहा है. हालांकि, भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब भी दे रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि शुक्रवार को बीएसएफ के इस एक्शन में सात आतंकियों को ढेर कर दिया गया था. बीएसएफ ने अब इस एक्शन को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आतंकी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सीमा पर मुस्तैद हमारी सेना ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया.

Aaj Ka Rashifal 10 May 2025: आज राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनि देव, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, कारोबार में भी मिलेगा लाभ

बीएसएफ ने अपने इस एक्शन को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था. बीएसएफ की तरफ से इस पोस्ट में लिखा गया है कि हमने ने आठ मई 2025 को रात करीब 23:00 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया था. आपको बता दें कि घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन में हुई है जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से किए गए हमलों को विफल कर दिया.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement