7 मई को भारतीय स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की लिस्ट सामने आई, लश्कर और जैश से थे संबंधित

नई दिल्ली: भारत-पाक तनाव चरम पर है। इस बीच भारतीय स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों के नाम सामने आए हैं। भारत की इस कार्रवाई में लश्कर का आतंकी अबु जुंदाल, खालिद उर्फ ​​अबू अकाशा मारा गया है। वहीं इस कार्रवाई में जैश का आतंकी हाफिज मोहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर और मोहम्मद हसन खान भी ढेर कर दिया गया है। ये आतंकी 7 मई को पाकिस्तान में भारतीय हमलों में मारे गए हैं। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

अदाणी ग्रुप का ग्रीन मिशन – माइनिंग ट्रांसपोर्ट में शामिल किया भारत का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक

सामने आए आतंकियों के नाम

  1. मुदस्सर खादियन खास उर्फ ​​मुदस्सर उर्फ ​​अबू जुंदाल (लश्कर-ए-तैयबा)
  2. खालिद उर्फ ​​अबू अकाशा (लश्कर-ए-तैयबा)
  3. हाफिज मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)
  4. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ ​​उस्ताद जी उर्फ ​​मोहम्मद सलीम उर्फ ​​घोसी साहब (जैश-ए-मोहम्मद)
  5. मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)

कौन था मुदस्सर खादियन खास उर्फ ​​मुदस्सर उर्फ ​​अबू जुंदाल?

वह लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध था। उसकी जनाजे की नमाज एक सरकारी स्कूल में हुई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (एक नामित वैश्विक आतंकवादी) के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया। नमाज समारोह में पाक सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी शामिल हुए।

Advertisement

कौन था हाफिज मुहम्मद जमील?

वह जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध था। वह मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला था।

छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट, CM साय ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिया बड़ा बयान

कौन था मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ ​​उस्ताद जी उर्फ ​​मोहम्मद सलीम उर्फ ​​घोसी साहब?

वह भी जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध था। वह जैश आतंकी मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार था। वह आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित था।

कौन था खालिद उर्फ ​​अबू अकाशा?

वह लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध था। वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल था और अफ़गानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था। उसका अंतिम संस्कार फ़ैसलाबाद में हुआ था और उसमें पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी और फ़ैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए थे।

कौन था मोहम्मद हसन खान?

वह भी जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध था। वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश के ऑपरेशनल कमांडर मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था। उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई थी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement