भारत-पाकिस्तान कॉन्फ्लिक्ट पर चीन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके दिया है। भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है। हालात अब ऐसे हैं कि दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर दुनिया के देशों ने चिंता जताई है। चलिए आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा है।

‘लगता है…अब हम ही छुड़ाएंगे’, भारत-पाक तनाव के बीच, बॉलीवुड के फेमस एक्टर ने लिए इमरान खान के मजे

अमेरिका

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि यह विवाद जल्द से जल्द सुलझ जाए। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

चीन

चीन ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने की अपील की है। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि चीन भारत और पाकिस्तान के बीच जारी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और तनाव बढ़ने से बेहद चिंतित है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘हम दोनों पक्षों से शांति और संयम बरतने, शांतिपूर्ण तरीकों से राजनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटने बचने की पुरजोर अपील करते हैं।’’

वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी, प्लेयर्स ने की इंडियन रेलवे की तारीफ

सऊदी अरब

सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने और विवादों का बातचीत और कूटनीतिक माध्यम से समाधान किए जाने को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है। सऊदी अरब का यह बयान ऐसे समय आया है जब तनाव काफी बढ़ गया है और पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन के जरिए उसके एयरबेस को निशाना बनाया है।

G-7 देशों ने दी प्रतिक्रिया

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए G-7 देशों के विदेश मंत्रियों का साझा बयान सामने आया है। साझा बयान में कहा गया, “हम कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के G-7 विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं। आगे की सैन्य वृद्धि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है। हम दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हैं।”

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement