रेस्क्यू के 4 दिन बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत! खाल और अंग गायब, शिकार की आशंका, जांच में जुटा वन विभाग

गरियाबंद : जिस पंडरीपानी इलाके में 4 दिन पहले तेंदुए को कुएं से निकालकर रेस्क्यू किया गया था, उसी इलाके के जंगल में दो अलग-अलग जगहों पर तेंदुए का शव मिला है. खाल और अंग गायब हैं. मृत तेंदुए की संख्या एक है या दो, इसकी जांच में वन विभाग जुटा हुआ है.

रायपुर में कल मांस-मटन नहीं मिलेगी

छुरा परिक्षेत्र के पंडरीपानी जंगल में मृत पड़े तेंदुए के शव का वीडियो पिछले तीन दिनों से वायरल हो रहा था. 500 मीटर के अंतराल पर दो अलग-अलग जगहों पर बॉडी पार्ट्स मिले हैं. तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया था, लेकिन डर के कारण उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को नहीं दी. आज मीडिया कर्मियों की सूचना पर वन अमला दोनों स्थलों पर पहुंचा और बॉडी पार्ट्स को एकत्र किया. देखने में दो तेंदुओं के अंग लग रहे हैं. खाल और पंजों से नाखून समेत कई अंग गायब हैं.

Advertisement

स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने से 7 बाराती घायल, मकान क्षतिग्रस्त

मामले में डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि यह एक तेंदुआ है या दो, इसकी जांच चिकित्सकीय टीम कर रही है. मामला बेहद गंभीर है. परिस्थितिजन्य साक्ष्य से यह शिकार का मामला प्रतीत हो रहा है. अंग भी गायब मिले हैं. पीएम (पोस्टमार्टम) के बाद जांच कर दोषियों को पकड़ा जाएगा.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement