Dipak puja niyam : शाम के समय घर के दरवाजे पर दीपक जलाने के जान लीजिए ये 5 नियम

Mata Lakshmi puja : हिंदू धर्म में शाम के समय मुख्य द्वार पर लोग दीया जलाते हैं. मान्यता है इससे देवी लक्ष्मी का आगमन होता है और नकारात्मकता दूर होती है. इससे घर की ऊर्जा सकारात्मक होती है. साथ ही आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. लेकिन आपको शाम के समय दीया जलाने से पहले 5 बातों का ध्यान रखना जरूरी है तभी आपको इसका पूर्ण लाभ मिलेगा. तो चलिए जानते हैं शाम के समय दीया जलाने के 5 नियम…

CG : तहसीलदार ने बस स्टैंड के आसपास अवैध कब्जों पर चलवाया बुलडोजर

शाम के समय दीया जलाने के 5 नियम – 

दीपक जलाने का सही समय – 

आप दीपक प्रदोष काल में जलाएं. आपको बता दें कि यह मुहूर्त सूर्यास्त के लगभग 30 मिनट पहले से सूर्यास्त के लगभग 30 मिनट बाद तक रहता है.

Advertisement

दीपक जलाने का सही दिशा – 

दीपक जलाने के बाद उसे सही दिशा में रखना भी अहम होता है. शाम के समय मुख्य द्वार के पूर्व या उत्तर दिशा में रखना शुभ होता है. वहीं, अगर आप दीपक पितरों के लिए जला रहे हैं तो इसे दक्षिम दिशा में रखें. लेकिन देवी लक्ष्मी के आगमन के लिए उत्तर दिशा में रखना चाहिए.

CG CRIME : प्रेमिका थाने पहुंची तो प्रेमी ने किया सुसाइड

साफ-सफाई का रखें ख्याल – 

  • शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आस-पास जूता चप्पल न रखा हो. इससे देवी लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. हमेशा दीया साफ-सुथरी जगह पर जलाएं.

हर दिन दीया साफ करें – 

  • वहीं, दीपक जलाने से पहले उसे अच्छे से साफ कर लीजिए, उसके बाद ही दीया जलाएं.

शाम के समय दरवाजा बंद न करें – 

  • दीपक जलाने के बाद आपको मुख्य दरवाजे को बंद नहीं करना चाहिए. इससे सकारात्मकता बाहर ही रह जाती है. इसलिए शाम के समय दरवाजे को खोलकर ही रखना चाहिए . वरना आप मां लक्ष्मी की कृपा से वंचित रह सकते हैं.
Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement