तलाकशुदा महिला से लड़ाया इश्क, जब वादा निभाने की बारी आई तो अन्य लड़की से किया शादी, युवक गिरफ्तार

जशपुर : जिले से एक दर्दनाक और शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक तलाकशुदा महिला के साथ शादी का झांसा देकर आरोपी ने दुष्कर्म की घृणित वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने फरसाबहार थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनूप एक्का को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

सुशासन तिहार 2025 : मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सीतगांव में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, समाधान शिविर का करेंगे निरीक्षण

जानकारी के अनुसार पीड़िता तलाकशुदा महिला है और अपने पांच बच्चों के साथ रहती है। वर्ष 2021 में आरोपी अनूप एक्का ने शादी का वादा किया लेकिन शादी से मना करने के बावजूद उसके घर में जाकर उससे जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने सिंदूर भरकर सामाजिक रीति-रिवाज से शादी करने का झांसा भी दिया लेकिन कुछ समय बाद शादी को टालते रहा।

Advertisement

पाकिस्तान पर क्यों मेहरबान है अमेरिका, सामने आई ट्रंप और असीम मुनीर से जुड़ी ये सीक्रेट डील!

हैरानी की बात यह है कि अनूप ने छुपकर किसी और लड़की से शादी कर ली। जब पीड़िता को इस बात का पता चला और उसने आरोपी से सवाल किया तो उसने संबंध खत्म करने से साफ मना कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 450, 376 और 376(2)(n) के तहत मामला दर्ज कर अनूप को गिरफ्तार किया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement