पाक को बेनकाब करने को एकजुट हो गए सांसद, विदेश दौरे पर निकलेंगे थरूर समेत 7 ‘महारथी’

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान की हालत पतली करने के बाद अब भारतीय राजनेता दुनियाभर में पाकिस्तान की पोल खोलने वाले हैं। राजनीति में आपसी मतभेद को पीछे छोड़कर पक्ष और विपक्ष के सात सांसद विदेश दौरे पर निकलने वाले हैं। सात सदस्यों का यह प्रतिनिधि मंडल ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनियाभर में अपनी बात रखेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर को भी शामिल किया गया है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शशि थरूर काफी मुखर रहे हैं। वह लगातार भारतीय सेना और केंद्र सरकार की तारीफ करते रहे हैं।

Shaniwar Upay: अगर जीवन में लग गया है परेशानियां का अंबार तो शनिवार को जरूर आजमाएं ये उपाय

शशि थरूर के अलावा इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद, जेडीयू नेता संजय कुमार झा, बीजेपी नेता बैजयंत पांडा, डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना नेता श्रीकांत एकनाथ शिंदे शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, “महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे, जो आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के हमारे साझा संदेश को लेकर जाएंगे। राजनीति और मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का यह एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है।”

Advertisement

यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, यूके, यूएई, दक्षिण अफ्रीका, जापान और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्य देशों का दौरा कर सकता है। विदेश यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल यह बताने का प्रयास करेगा कि भारत किस तरह से आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है। वहीं आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है। पहली बार है जब केंद्र सरकार कई पार्टियों के सांसदों को इस तरह विदेश दौरे पर भेज रहा है। इसका उद्देश्य कश्मीर पर भारत के स्टैंड को स्पष्ट करने के साथ ही सीमा पार आतंकवाद और पाकिस्तान की आतंकी भूमिका को उजागर करना है।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू इस पूरे कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर में मासूम पर्यटकों पर आतंकियों नेहमला कर दिया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। आतंकियों पर की गई कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान बौखला गया और वह मिसाइल और ड्रोन अटैक करने लगा। इसके जवाब में भारत ने ऐसा वार किया कि पाकिस्तान के जख्म गहरे हो गए। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत अपने सात महारथियों को भेज रहा है।

CG News : आबकारी घोटाला मामले में ACB-EOW का छापा, राज्य के 5 शहरों में दर्जन भर ठिकानों पर दबिश

कांग्रेस के भेजे नाम नहीं हुए सिलेक्ट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता से चार सांसदों के नाम मांगे थे जिन्हें प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया जा सके। इसके बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कांग्रेस की तरफ से किरण रिजिजू को पत्र लिखकर चार नाम सौंपे। ये नाम थे, आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार। बता दें कि प्रतिनिधिमंडल में इनमें से किसी को जगह नहीं दी गई है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement