CG शराब घोटाला: शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर ACB ने मारा छापा, दस्तावेजों की जांच जारी…

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित आबकारी घोटाला मामले में आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अंबिकापुर में अशोक अग्रवाल के घर दबिश दी है. अशोक पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं. इसके साथ ही वे पूर्व में कांग्रेस पार्टी के समर्थक रहे हैं. इसके चलते वे ACB की रडार में आए और आज उनके घर पर ACB छापेमार कार्रवाई करने रामनिवास कालोनी पहुंची है. सरगुजा संभाग ACB के DSP प्रमोद खेस के नेतृत्व में टीम शराब घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.

बता दें, इससे पहले भी कांग्रेस सरकार के समय अशोक अग्रवाल के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई थी. अशोक कांग्रेस समर्थक हैं जबकि उनके बेटे आकाश अग्रवाल भाजपा नेता हैं और राजपुर जनपद पंचायत के जनपद उपाध्यक्ष हैं.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए विक्की कौशल से भिड़े अक्षय? ट्विंकल खन्ना ने तुरंत घुमाया कॉल, लगा दी पति की क्लास

Advertisement

3 दिन पहले 13 अलग-अलग जगहों पर एक साथ पड़े थे छापे

शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की संलिप्तता सामने आने के बाद ACB ने 17 मई को भी ACB ने रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 13 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापे मारे.

ब्यूरो के अनुसार, जांच में यह पाया गया कि तत्कालीन मंत्री लखमा ने आबकारी सिंडीकेट सदस्यों के साथ मिलकर उन्हें और स्वयं को अवैध आर्थिक लाभ पहुँचाया. यह जानकरी भी सामने आई है कि लखमा ने अवैध धन को अपने करीबी लोगों, मित्रों और साझेदारों के पास सुरक्षित रखवाया तथा उसका निवेश भी करवाया. इस सूचना के आधार पर ACB की 13 टीमों ने एक साथ दबिश दी.

Asia Cup 2025: इतनी टीमें खेलेंगी एशिया कप, ये रहा आपके हर सवाल का जवाब

छापेमारी के दौरान 19 लाख रुपये नकद, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैंक खातों की जानकारी और भूमि निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि जब्त सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement