रायपुर : सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों से रायपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की राह जल्द सुलभ होगी। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चा हुई। एयरपोर्ट पर कस्टम और इमिग्रेशन सुविधाओं की शुरुआत हेतु अनुरोध किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की राह सुलभ हो सके।
समाधान शिविर सरकार की जवाबदेही और जनसेवा का प्रतीक : CM विष्णुदेव साय
साथ ही, छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी को अधिक बेहतर, सुगम और सुविधाजनक बनाने को लेकर भी सकारात्मक संवाद हुआ। नायडू का सौहार्दपूर्ण स्वागत और समाधानकारी दृष्टिकोण अत्यंत प्रेरणादायक है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हम केंद्र सरकार के सहयोग से निरंतर प्रतिबद्ध और प्रयासरत हैं।