Raipur News : कारोबारी की बेटी की दबंगई, पाल रखी हैं खूंखार कुत्ते, सड़क से गुजरने वाले परेशान

रायपुर : धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के सिलयारी कुरूद गांव में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पोल्ट्री फार्म संचालक की बेटी द्वारा एक महिला को चप्पलों से पीटने और अपने पालतू कुत्तों से हमला करवाने का मामला दर्ज किया गया है। इस बर्बर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है।

ढ़ोढ़रीखाला पारा में CM साय ने लगाई चौपाल

जानकारी के अनुसार, सिलयारी कुरूद मुख्य मार्ग पर स्थित एलएम पोल्ट्री फार्म की संचालक ज्योति मसीह की बेटी बिन्नी मसीह 12 से 15 खूंखार आवारा कुत्तो को रोजाना शाम को सड़क पर छोड़ देती हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये कुत्ते पोल्ट्री फार्म का सड़ा मांस और अंडे खाकर इतने आक्रामक हो चुके हैं कि राह चलते लोगों को काट लेते हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।

Advertisement

नहीं रहा ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये जरूरी सदस्य, टीम हुई भावुक, इस बीमारी ने ली जान

बीते दिनों सरस्वती चक्रधारी नामक महिला अपने बेटे पुष्पेंद्र के साथ ईंट भट्टा जाने के लिए निकली थी। रास्ते में पोल्ट्री संचालक की बेटी विन्नी मसीह अपने कुत्तों के साथ रोड पर टहल रही थी। इस दौरान कुत्तों ने राहगीरों को दौड़ाना शुरू कर दिया। यह देख पुष्पेंद्र ने वीडियो बनाना शुरू किया और उसकी मां सरस्वती ने आपत्ति जताई। इससे बौखलाकर बिन्नी मसीह ने न सिर्फ चप्पल निकालकर दोनों पर हमला किया, बल्कि कुत्तों को उन पर छोड़ दिया, जिससे महिला और उसका बेटा घायल हो गए।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement