अबूझमाड़ ऑपरेशन में शामिल जांबाज जवानों से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में दो दिन पूर्व सफलतापूर्वक संपन्न हुए नक्सल विरोधी अभियान में हिस्सा लेने वाले जवानों का आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विशेष रूप से सम्मान किया। मुख्यमंत्री बासिंग कैंप पहुंचे, जहां उन्होंने ऑपरेशन में सम्मिलित सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उनके अदम्य साहस व समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।

WTC Final में 2 भारतीय निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी, ICC ने किया ऐलान

जवानों का तिलक कर किया स्वागत
बासिंग कैंप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री ने जवानों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर अभिनंदन किया और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर नक्सलवाद को समाप्त करने में सुरक्षा बलों की भूमिका अतुलनीय है। जवानों की बहादुरी, सतर्कता और निष्ठा के कारण ही अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्र में भी शांति स्थापना की दिशा में बड़े कदम उठाए जा सके हैं।
बासिंग क्षेत्र के लिए विकास की सौगात
मुख्यमंत्री ने मौके पर ही बासिंग क्षेत्र के समग्र विकास हेतु कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनका उद्देश्य क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कुल 1.04 करोड़ रुपये से अधिक के छह विकास कार्यों की स्वीकृति की घोषणा की।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “सुरक्षा और विकास, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जहां एक ओर सुरक्षा बलों की तैनाती कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बासिंग और आस-पास के इलाकों में विकास की रोशनी पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में अबूझमाड़ सहित समस्त बस्तर अंचल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के नए अवसरों के लिए राज्य सरकार द्वारा ठोस प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर नारायणपुर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत अध्यक्ष, स्थानीय सरपंच, आदिवासी समाज के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। सभी ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
Advertisement
Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement