रायपुर : राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शुभम कुमार वर्मा उर्फ राकेश (उम्र 26 वर्ष), निवासी भेरवा कुर्मी पारा, थाना धरसींवा, जिला रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि 22 मई 2025 की शाम को थाना मंदिर हसौद को सूचना मिली कि ग्राम गोडी के पुराना बाजार चौक के पास एक युवक देशी पिस्टल लेकर घूम रहा है।
अबूझमाड़ ऑपरेशन में शामिल जांबाज जवानों से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी शुभम वर्मा भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुस्तैद टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी की कमर से एक देशी पिस्टल बरामद हुई, जिसके बारे में पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा। आरोपी कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस पेश नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 200/25, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी अब तक पिस्टल की खरीद या प्राप्ति के स्रोत के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अवैध हथियारों की किसी बड़ी आपूर्ति श्रृंखला से उसका संबंध हो सकता है। इस दिशा में गहन जांच की जा रही है।
WTC Final में 2 भारतीय निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी, ICC ने किया ऐलान