Raipur Breaking: देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, मंदिर हसौद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायपुर : राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शुभम कुमार वर्मा उर्फ राकेश (उम्र 26 वर्ष), निवासी भेरवा कुर्मी पारा, थाना धरसींवा, जिला रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले का संक्षिप्त विवरण देते हुए पुलिस ने बताया कि 22 मई 2025 की शाम को थाना मंदिर हसौद को सूचना मिली कि ग्राम गोडी के पुराना बाजार चौक के पास एक युवक देशी पिस्टल लेकर घूम रहा है।

अबूझमाड़ ऑपरेशन में शामिल जांबाज जवानों से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी शुभम वर्मा भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुस्तैद टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी की कमर से एक देशी पिस्टल बरामद हुई, जिसके बारे में पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा। आरोपी कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस पेश नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 200/25, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी अब तक पिस्टल की खरीद या प्राप्ति के स्रोत के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अवैध हथियारों की किसी बड़ी आपूर्ति श्रृंखला से उसका संबंध हो सकता है। इस दिशा में गहन जांच की जा रही है।

Advertisement

WTC Final में 2 भारतीय निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी, ICC ने किया ऐलान

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई को अंजाम देने में प्रधान आरक्षक 986 अमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक 1762 संतोष चंद्राकर, आरक्षक 1022 राजेश वर्मा और आरक्षक 2372 राकेश साहू की भूमिका सराहनीय रही। उनकी सतर्कता और तत्परता के चलते एक संभावित आपराधिक वारदात को समय रहते रोका जा सका। थाना प्रभारी ने बताया कि, “इस तरह के अपराधियों की धरपकड़ से आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होती है। मंदिर हसौद पुलिस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है और किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।” आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिस्टल कहां से और किस उद्देश्य से लाया गया था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड क्या है और कहीं वह किसी गिरोह से जुड़ा तो नहीं है। यह गिरफ्तारी राजधानी में अवैध हथियारों की बढ़ती समस्या पर एक करारा प्रहार मानी जा रही है।
Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement