नीति आयोग की बैठक आज, CM विष्णुदेव साय होंगे शामिल

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होने वाली नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे. इस बैठक में सीएम साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी मौजूद रहेंगे. सीएम साय ने वीडियो जारी कर जानकारी दी कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की तरह विकसित छत्तीसगढ़ का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है. आज बैठक में इस विजन डॉक्यूमेंट को पेश किया जाएगा.

CG में नई धान खरीदी नीति की तैयारी: 160 लाख मीट्रिक टन खरीदी का टारगेट, व्यापारियों को बकाया भुगतान के एवज में मिलेगा धान, मंत्री टंकाराम वर्मा ने की बड़ी घोषणा

रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने बातचीत में कहा कि वह इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ की भावी विकास योजनाओं और राज्य के दृष्टिकोण को नीति आयोग के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुरूप, हमारा उद्देश्य “विकसित छत्तीसगढ़” की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर और अन्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने नक्सलवाद की समस्या पर भी बात की और कहा कि राज्य में अब यह समाप्ति की ओर है, क्योंकि सरकार ने सुरक्षा के साथ-साथ विकास को प्राथमिकता दी है.

छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सौगात, आईपीएस कैडर में होंगे 153 अफसर, केंद्र सरकार ने 11 नए पदों को दी मंजूरी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने बताया कि वह बैठक में राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी प्रकाश डालेंगे. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा.

बता दें कि यह बैठक 24 मई को दिल्ली में सुबह 11 बजे शुरू होगी. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की प्रमुख योजनाओं के लिए केंद्र से अतिरिक्त समर्थन की मांग करेगी.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement