जेब में सबूत रखने वाले भूपेश झीरम हमले की साजिश को बताए, बीजेपी नेता का बड़ा बयान

रायपुर : 25 मई 2013 को सुकमा जिले की झीरम घाटी में माओवादियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था। जिसकी आज 12वीं बरसी है। इस नृशंस वारदात में कांग्रेस के शीर्ष नेता मारे गए थे। वहीं रायपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने इसे याद करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एक गंभीर आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में विष्णुदेव साय के लिए बजी तालियां, बस्तर के नवाचारों की खुलकर हुई सराहना

बता दें कि, विधायक मोतीलाल साहू ने अपने बयानों में कहा कि, झीरम में मोतीलाल साहू की पीठ और जांघ में गोली लगी थी। भूपेश बघेल इसके सबूत अपनी जेब में रखे हुए हैं। वे जेब में रखे सबूत को क्यों नहीं दे रहे हैं? इसका कारण यह है कि अगर वे सबूत देंगे, तो कांग्रेस की बदनामी होगी। भूपेश बघेल की जेब में रखे सबूत को जनता जानना चाहती है।

Advertisement

Crime News : राजधानी में दिनदहाड़े लाखों की उठाईगिरी, शातिर ने लिफ्ट के बहाने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाए हैं कि, झीरम घाटी हमले में कांग्रेस के लोगों का हाथ था। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार नक्सलियों पर कार्रवाई कर रही है और झीरम में दिवंगतों को न्याय मिल रहा है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement