अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों में से 20 के शव परिजनों को सौंपे, 8 का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सोमवार शाम टॉप नक्सल लीडर बसवा राजू का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बसवा के साथ ही पुलिस ने 8 नक्सलियों का अंतिम संस्कार किया है। पुलिस का कहना है कि, डेडबॉडी सड़ रही थी इसलिए मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद जलाया गया है।

भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला – जांच में मिले 150 संदिग्ध खातेधारक, पूछताछ जारी

बता दें कि, बस्तर के अबूझमाड़ में 21 मई को मुठभेड़ हुई थी। इसमें 10 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली बसवा राजू समेत 27 नक्सली मारे गए थे। 8 नक्सलियों के शवों का पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया है। जबकि, 20 नक्सलियों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

Advertisement

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, दो नए मरीजों की हुई पुष्टि

कुडमेल-कलहाजा-जाटलूर मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों में से 20 के शव दावे के सत्यापन के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। माओवादी कैडर कोसी उर्फ हुंगी के परिजन 26 मई को शव लेने नारायणपुर पहुंचे थे, शव के कारण संक्रामक रोग फैलने की आशंका को देखते हुए, अंतिम संस्कार नारायणपुर मुख्यालय में ही करवाने का अनुरोध किया। वहीं बाकी 7 नक्सलियों के शवों के लिए कोई स्पष्ट कानूनी दावा नहीं आया। इनमें सीपीआई (माओवादी) के महासचिव बसवा राजू का शव भी शामिल था। इन 7 शवों का अंतिम संस्कार कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार नारायणपुर में किया गया। वहीं, कोसी हुंगी का अंतिम संस्कार नारायणपुर में ही परिजनों द्वारा किया गया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement