भारतीय टीम घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी वनडे सीरीज, BCCI ने शेड्यूल का ऐलान

भारत की मेजबानी में साल 2025 के सितंबर महीने के आखिर में महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस मेगा इवेंट में एकबार फिर से भारतीय फैंस की नजरें टीम इंडिया के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। वहीं इस टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर टीम इंडिया सितंबर महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम का घर पर सामना करेगी जिसमें उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है।

Raipur: स्वास्थ्य सचिव कटारिया ने क्रिटिकल केयर यूनिट के प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण,अफसरों से ली जानकारी

14 सितंबर से होगा वनडे सीरीज का आगाज

भारतीय महिला टीम जिनका अभी तक साल 2025 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, वह वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला जहां 17 सितंबर को खेला जाएगा तो वहीं आखिरी मैच 20 सितंबर को होगा। वनडे सीरीज के तीनों ही मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होंगे, जिसमें सभी मैच डे-नाइट हैं और इनकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगी। टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में खेलने उतरेगी जिसमें सभी अहम प्लेयर्स के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं।

Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच समय स्टेडियम
पहला वनडे 14 सितंबर, दोपहर 1:30 एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
दूसरा वनडे 17 सितंबर, दोपहर 1:30 एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
तीसरा वनडे 20 सितंबर, दोपहर 1:30 एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

CM साय भैंसा में आयोजित सुशासन तिहार में ग्रामीणों से हुए रूबरू

टीम इंडिया अभी 28 जून से करेगी इंग्लैंड का दौरा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर महीने में जहां भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज खेलेगी तो वहीं इससे पहले टीम इंडिया को 28 जून से लेकर 22 जुलाई तक इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे की शुरुआत जहां पांच मैचों की वनडे सीरीज से होगी तो वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। भारतीय महिला टीम ने हाल में श्रीलंका का दौरा किया था जहां पर खेली गई वनडे ट्राई सीरीज को उन्होंने अपने नाम किया था।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement