रायपुर रेलवे स्टेशन के शेड में होल, प्लेटफॉर्म पानी-पानी

रायपुर – रायपुर रेलवे स्टेशन की आज सुबह की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रही है। जो अगले एक डेढ़ साल में विश्व स्तरीय बनाने का दावा किया जा रहा है। उससे पहले यहां गर्मियों के दिन सुरज और बारिश में इंद्र देव प्लेटफार्म पर उतर आते हैं। यह राजधानी ही नहीं रेल मंडल मुख्यालय का हेडक्वार्टर स्टेशन भी है जहां डीआरएम से लेकर कंस्ट्रक्शन विंग के चीफ इंजीनियर तक पदस्थ हैं।

केदारनाथ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा… भूस्खलन में छत्तीसगढ़ के युवक समेत 2 की हुई मौत, 4 घायल

शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे हुई मूसलाधार बारिश ने मुख्यालय के स्टेशन में निर्माण और मेंटेनेंस की पोल खोल रही है । बताया गया है कि हाल ही में शेड का मरम्मत भी करायी गयी थी।इतनी मोटी धार से बारिश का पानी पौन घंटे से अधिक समय तक गिरता रहा। यात्री इधर उधर भागते रहे।

Advertisement

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement