देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 276 नए केस, 7 मरीजों की मौत

नई दिल्ली – देश में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 4302 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 276 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली और गुजरात में 64-64 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 नए केस सामने आए हैं. ये सभी मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 16 और राजस्थान में 15 केस मिले हैं.

सब्जियों के दाम बेकाबू… टमाटर की कीमतों में भारी उछाल, जनता परेशान

वहीं पिछले 24 घंटे में 581 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3281 कोविड-19 के मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की कोविड-19 की मौत हुई है. एक 22 साल की लड़की की दिल्ली में मौत हुई है. महाराष्ट्र में 4 मौत हुई है, एक 55 का पुरुष, दूसरा 73 वर्ष का बुजुर्ग व्यक्ति, तीसरा 23 साल की लड़की और चौथा 27 साल के युवक की मौत हुईं है.

Advertisement

CG – स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के बाद मां की हालत बिगड़ी, दूसरे अस्पताल में हुई मौत

तमिलनाडु में 76 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है. गुजरात में भी एक मौत हुई है. 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 44 लोगों की मौत हुईं है.

किस राज्य में कितने एक्टिव केस, जानें

राज्य एक्टिव केस
केरल 1373
महाराष्ट्र 510
दिल्ली 457
गुजरात 461
पश्चिम बंगाल 432
कर्नाटक 324
तमिलनाडु 216
उत्तर प्रदेश 201
राजस्थान 90
पुडुचेरी 22
आंध्र प्रदेश 31
हरियाणा 51
मध्य प्रदेश 22
ओड़िशा 18
झारखंड 9
गोवा 8
जम्मू-कश्मीर 6
छत्तीसगढ़ 15
पंजाब 12
असम 8
बिहार 22
सिक्किम 4
तेलंगाना 3
उत्तराखंड 2
मिजोरम 2
चंडीगढ़ 2
Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement