जेन-जी हसीनाओं को भी फैशन में किया फेल, 66 की ‘मंजू देवी’ की 65 हजारी डीपनेक ड्रेस देख भौचक्के फैंस

66 की उम्र में जहां ज्यादातर लोग सादगी की राह चुनते हैं, वहीं नीना गुप्ता अपने अनोखे फैशन सेंस से सभी को चौंका रही हैं। नीना गुप्ता स्टाइल आइकन बन गई हैं और अपने क्रेजी लुक्स से नई नवेली हीरोइनों और जेन जी फैशन इंफ्लूएंसर्स को फेल कर रह हैं। हाल ही में उनका नया लुक सामने आया, जो टॉक ऑफ द टाउन बन गया और इस लुक में उन्हें देखने के बाद लोग उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि मंजू देवी (पंचायत में निभाए किरदार का नाम) तो डीवा निकली। ‘मेट्रो इन डिनो’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीना गुप्ता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टाइल की कोई उम्र नहीं होती और अगर आत्मविश्वास हो तो उम्र सिर्फ एक नंबर बनकर रह जाती है। इस खास मौके पर नीना को हाउस ऑफ मसाबा से एक बेहद स्टाइलिश और अब-वायरल ‘रण कफ्तान’ में देखा गया।

RCB ने किया बेंगलुरु हादसे में मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपए

कितनी है इस आउटफिट की कीमत

सफेद रंग का यह डीप नेक कफ्तान अपने फ्लोई कपड़े, बोल्ड सिल्हूट और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ एक परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट था। इसकी कीमत 65000 रुपये है और यह इस बात का जीता-जागता सबूत है कि क्लासिक और कंटेम्पररी का मेल कितना दमदार हो सकता है। नीना ने इस कफ्तान को मसाबा बिस्किट ब्रा के साथ स्टाइल किया, जिसमें छोटे-छोटे घरों की आकृति बनी हुई थी। ये एक दिलचस्प डिटेल है जो उनके लुक को और भी खास बना रही थी। उनका ये आउटफिट न केवल आरामदायक था बल्कि बेहद स्टाइलिश भी, एक ऐसा फ्यूजन जो कम ही देखने को मिलता है।

Advertisement

इस तरह लुक को बनाया और भी स्टाइलिश

नीना गुप्ता के इस लुक को और खास बनाया उनके शानदार एक्सेसरीज ने। उन्होंने हाउस ऑफ मसाबा x आम्रपाली के 18 कैरेट गोल्ड ‘पर्लविंड इयररिंग्स’ पहन रखी थीं। इसके साथ गोल्ड स्टड्स, मैचिंग कफ, सिल्वर वॉच और कई ब्रेसलेट्स ने उनके पूरे लुक को एक रॉयल फिनिश दी। जहां कई लोग एक उम्र के बाद फैशन में प्रयोग करना बंद कर देते हैं, वहीं नीना गुप्ता एक शानदार उदाहरण हैं कि आत्मविश्वास और खुद पर विश्वास से हर उम्र में ट्रेंडसेटर बना जा सकता है। वो न केवल अपने समकालीनों से बल्कि आज की जेन-जी एक्ट्रेसेस से भी कहीं अधिक फैशन-फॉरवर्ड नजर आती हैं।

https://www.instagram.com/p/DKe1pS7IzVN/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c3df9548-6ae6-48c2-99ec-d01f58b2db92

फैंस को भा गया नीना गुप्ता का ये स्टाइल स्टेटमेंट

नीना गुप्ता का यह बोल्ड, ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक हमें याद दिलाता है कि स्टाइल की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती। 66 की उम्र में भी वो आज के फैशन वर्ल्ड में रूलबुक को तोड़ते हुए, अपनी अलग पहचान बना रही हैं और उनके फैंस को ये अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है। इसलिए ही एक्ट्रेस की जमकर तारीफें हो रही हैं। एक शख्स ने उनके इस लुक को देखने के बाद लिखा, ‘ये आउटउिट तो नीना गुप्ता के लिए बना है, उनसे बेहतर शायद ही कोई कैरी कर पाता।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘इस उम्र में वो जिस तरह से खुद ट्रांसफॉर्म कर रही हैं वो काबिलेतारीफ है।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ‘नीना ग्रेसफुल हैं और इस आउटफिट को स्टाइल में कैरी कर रही हैं।’

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement