दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने गाजियाबाद पुलिस को किया कॉल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके सीएम को जान से मारने की धमकी दी है।  पुलिस ने बताया कि देर रात गाजियाबाद पुलिस को PCR कॉल की गई थी। बताया जा रहा है कि देर रात 11 बजे आरोपी की कॉल आई थी, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल आरोपी की फोन बंद है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

CG Crime News – बर्थडे पार्टी में पटाखे फोड़ने के विवाद पर युवक की चाकू मारकर हत्या, शहर में सनसनी…

गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को दी सूचना

दरअसल, बीती रात गाजियाबाद पुलिस की पीसीआर पर एक शख्स ने कॉल किया। कॉलर ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद देर रात को ही गाजियाबाद पुलिस से इसकी सूचना उत्तर पश्चिम जिला पुलिस को दी। इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कॉलर को दोबारा कॉल करने की कोशिश की, लेकिन जिस नंबर से कॉल किया गया, वह फिलहाल बंद है। वहीं अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए फिलहाल गाजियाबाद और दिल्ली की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Advertisement

CG Breaking – हाइटेंशन तार की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर हुई मौत…

लगातार मिल रही धमकियां

बता दें बीते कई महीनों से अलग-अलग मामलों में धमकियां मिलने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले भारत में कई यात्री उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। साल 2024 में सबसे ज्यादा फर्जी धमकियां मिलीं हैं। एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में नागरिक उड्डयन क्षेत्र को मिलने वाली फर्जी बम धमकियों में पिछले छह साल में रिकॉर्ड 300 गुना की वृद्धि दर्ज की गई। सबसे ज्यादा फर्जी धमकियां सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिये भेजी गईं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय उड़ानों को पिछले साल कुल 1,019 फर्जी बम धमकियां मिलीं, जबकि 2018 से 2023 के बीच ऐसी 330 धमकियां प्राप्त हुई थीं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement