‘जब भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम लेगा पाकिस्तान, याद आएगी शर्मनाक हार’, कटरा से पीएम मोदी ने दुश्मन देश को दिया कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने तिरंगा को हवा में भी लहराया। चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कटरा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान मानवता और गरीबों की रोजी-रोटी का विरोधी है। पाकिस्तान ने कश्मीर के आदिल को भी मार डाला है।

‘जब भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम लेगा पाकिस्तान, याद आएगी शर्मनाक हार’, कटरा से पीएम मोदी ने दुश्मन देश को दिया कड़ा संदेश

कश्मीर को तबाह करने की थी पाक की साजिश

पीएम मोदी ने कहा पाकिस्तान की साजिश कश्मीर को तबाह करने की थी। पाकिस्तान ने कश्मीर की कई पीढ़ियों को बर्बाद किया है। कश्मीर ने आतंक को ही अपना भाग्य मान लिया था। अब यहां के हालात बदल रहे हैं।

Advertisement

पाकिस्तान टूरिज्म का विरोधी

पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया गया है। पाकिस्तान टूरिज्म का विरोधी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान जब कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम लेगा। उसे अपनी दर्दनाक शिकस्त याद आएगी।

6 मई की रात आतंकियों पर कयामत बरसी

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि 6 मई की रात आतंकियों पर कयामत बरसी। बौखलाए पाकिस्तान ने कश्मीर के आम लोगों पर हमला किया। इन्होंने कश्मीर के गुरद्वारा और मस्जिद पर भी हमला  किया।

लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की एकता और इच्छा शक्ति का विराट अनुभव है। ये भारत के नए सामर्थ्य का उद्घोष है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि चिनाब ब्रिज के उद्घाटन से जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हो गया है।

रेल परियोजना जम्मू-कश्मीर की नई ताकत की पहचान

कटरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजना सिर्फ एक नाम नहीं है, ये जम्मू-कश्मीर की नई ताकत की पहचान है। ये भारत की नई शक्ति का उद्घोष है। थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करने का अवसर मिला। आज जम्मू-कश्मीर को दो नई वंदे भारत ट्रेनें मिलीं हैं। ये 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को गति देंगी।’

RBI ने रेपो रेट में कर दी कटौती, होम लोन में आपको कितनी बचत होगी आइये जानते है…!

कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल का नेटवर्क

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का कार्यक्रम भारत की एकता और इच्छाशक्ति का बहुत बड़ा उत्सव है। माता वैष्णोदेवी के आशीर्वाद से आज कश्मीर घाटी भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। माता भारती का वर्णन करते हुए हम श्रद्धा के साथ कहते रहे हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल का नेटवर्क है। यह अब रेलवे नेटवर्क के लिए भी एक वास्तविकता बन गई है।’

इसे पूरा करना एक चुनौतीपूर्ण परियोजना थी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। अब बस मुझे ही सारे अच्छे काम पूरे करने हैं। यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमारे कार्यकाल में इस परियोजना ने गति पकड़ी और हमने इसे पूरा किया। इसे पूरा करना एक चुनौतीपूर्ण परियोजना थी, लेकिन हमारी सरकार ने हमेशा चुनौती को चुनौती देने का रास्ता चुना है। जम्मू-कश्मीर में बन रहे सभी मौसम के अनुकूल प्रोजेक्ट इसका उदाहरण हैं।’

11 साल गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित

पीएम मोदी ने कहा, भाजपा एनडीए सरकार को सत्ता में आए 11 साल हो गए हैं। ये 11 साल गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। सरकार के प्रयासों से 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से लड़कर उससे बाहर निकले हैं। जो लोग खुद को सामाजिक व्यवस्था के विशेषज्ञ मानते हैं, जो लोग अगड़ों-पिछड़ों की राजनीति में डूबे रहते हैं, जो दलितों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकते रहे हैं। उन्हें मेरी योजनाओं पर एक नजर डालनी चाहिए। वो कौन लोग हैं जिन्हें ये सुविधाएं मिलीं? ये मेरे दलित, आदिवासी, पिछड़े भाई-बहन हैं, जिन्होंने पहले झुग्गियों और जंगलों में अपना जीवन बिताया।’

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement