सीएम सिद्धारमैया ने अपने राजनीतिक सलाहकार को क्‍यों हटाया? क्‍या ये बड़े बदलाव की आहट

बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस ने अबतक RCB के मार्केटिंग हेड और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 3 कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने चारो आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, सीएम सिद्धारमैया ने अपने पॉलिटिकल एडवाइजर के. गोविंदराज को पद से हटा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, गोविंदराज ने सीएम को इवेंट में शामिल होने की सलाह दी थी।

सूत्रों ने बताया किया कारण हटाए गए गोविंदराज?

सूत्रों के अनुसार, बुधवार की सुबह भगदड़ से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में गोविंदराज ने आरसीबी के समारोह और सम्मान समारोह की अनुमति देने पर जोर दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को विधान सभा में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने की भी सलाह दी थी। हालांकि, बाद में सीएम के पॉलिटिकल एडवाइजर ने मीडिया में कुछ और ही जानकारी दी थी। सूत्रों के अनुसार, कहा गया कि इस दोहरेपन ने सीएम सिद्धारमैया को परेशान कर दिया और ऐसे में पॉलिटिकल एडवाइजर गोविंदराज को पद से हटा दिया गया।

सिद्धारमैया सरकार का एक्शन

कर्नाटक सरकार का अधिकारियों पर एक्शन जारी है। इंटेलिजेंस फेलियोर के आरोप में बेंगलुरु के ADGP इंटेलिजेंस हेमंत एम निंबालकर का ट्रांसफर किया गया है। बेंगलुरु चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामले में तीसरी FIR दर्ज कर ली गई है। भगदड़ में घायल हुए 21 साल के युवक वेणु ने RCB, इंवेंट कंपनी DNA और कर्नाटक क्रिकेट संघ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

Advertisement

फ्री में स्टेडियम में प्रवेश की दी गई भ्रामक जानकारी

सोशल मीडिया पर फ्री में स्टेडियम में प्रवेश की भ्रामक जानकारी दी गई थी। आईपीएल टीम आरसीबी के विक्ट्री प्रोग्राम के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई थी। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement