‘ज़ुबान पर काबू रखना सीखो’, डॉक्टर पर भड़के गोवा के स्वास्थ्य मंत्री, तुरंत किया सस्पेंड, जानिए क्या रही वजह?

नई दिल्ली – गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) के एक सीनियर डॉक्टर पर गुस्सा करते और उन्हें सस्पेंड करने का आदेश देते नजर आ रहे हैं। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि ज़ुबान पर काबू रखना सीखो। इस वीडियो को गोवा कांग्रेस ने शेयर किया है। 

CG BREAKING – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा तय, सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने पहुंचेंगे छत्तीसगढ़

मरीज का इलाज करने से डॉक्टर ने किया था इनकार

ये घटना शनिवार को बाम्बोलिम स्थित GMCH परिसर में मंत्री के एक औचक निरीक्षण के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि मंत्री राणे को एक मरीज द्वारा फोन पर शिकायत मिली थी कि एक डॉक्टर ने इलाज करने से इनकार किया है। साथ ही मरीज ने डॉक्टर द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है।

Advertisement

तुरंत सस्पेंड करने का सुना दिया आदेश

मरीज की शिकायत सुनकर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को अपना आपा खो दिया। गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक मरीज के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के लिए जमकर फटकार लगाई। इसके बाद मंत्री विश्वजाती राणे ने चिकित्सा अधिकारी को तुरंत सस्पडेंड करने का आदेश भी दे दिया।

‘मर जाए तो फर्क नहीं पड़ता’— भाजपा नेत्री का अमानवीय चेहरा उजागर

स्वास्थ्य मंत्री की हो रही आलोचना

इसी को अब गोवा कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है। वीडियो वायरल होने पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री की आलोचना की जा रही है। वहीं, इस घटना पर डॉक्टरों ने रोष जाहिर किया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement