रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई, खुशी के मौके पर इमोशनल हुईं सांसद

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की लखनऊ के सेंट्रम होटल में सगाई हो गई है। क्रिकेट और राजनीति की कई प्रमुख हस्तियां इस समारोह में शामिल हुईं। इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिम्पल यादव, जया बच्चन और प्रवीण कुमार शामिल रहे। अब रिंकू और प्रिया की सगाई के समय की पहली तस्वीर सामने आई है। जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘चिंतन शिविर 2.0’ को बताया नीति-निर्माण का सशक्त मंच

प्रिया सरोज की आंखों से छलके आंसू

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने सगाई के लिए एक साथ स्टेज पर एंट्री ली। रिंकू उनका हाथ पकड़े हुए नजर आए। इसी बीच प्रिया के पिता तूफानी सरोज व्यवस्थाओं को देख रहे थे और मेहमानों का स्वागत कर रहे थे। तभी रिंकू ने उनके पैर छू लिए। वहीं जब रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो वह भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

Advertisement

मेन्यू में शाकाहारी व्यंजन हैं शामिल

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई का स्पेशल मेन्यू भी सामने आया है। मेन्यू में बंगाली रसगुल्ला, काजू पनीर रोल, पनीर टिक्का और मटर मलाई शामिल है। पूरा मेन्यू शाकाहारी है और मेन्यू में ज्यादातर अवधी खाने को तवज्जो दिया गया है। वेलकम ड्रिंक में ‘कुहाड़ा’ (नारियल बेस्ड) और स्टार्टर में यूरोपियन, चाइनीज, एशियन और इंडियन व्यंजन शामिल हैं। इसके अलावा मेन कोर्स में मलाई कोफ्ता, कढ़ाई पनीर, मिक्स वेज, मंचूरियन, स्प्रिंग रोल और नूडल्स शामिल हैं, जो मेहमानों को परोसे जाएंगे।

CG News : मरवाही में जोगी प्रतिमा मामला गरमाया, अमित जोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन पर साधा निशाना

मछलीशहर से सांसद हैं प्रिया सरोज

प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से सांसद हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में मछलीशहर सीट से जीत दर्ज की थी और भारतीय जनता पार्टी के बीपी सरोज को 35850 वोटों से हराया था। उनके पिता तूफानी सरोज भी तीन बार सांसद रह चुके हैं और इस समय वह समाजवादी पार्टी से केराकात से विधायक हैं।

विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं रिंकू

रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2 वनडे मैचों में कुल 55 रन बनाए। इसके अलावा वह 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 546 रन भी बना चुके हैं। वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने लिए जाने जाते हैं और उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement