‘सबको अनपढ़ बनाते हैं…’ कन्नड़ विवाद के बीच कमल हासन की एक और विवादित टिप्पणी, अब ‘हिंदी’ पर कह दी बड़ी बात

कमल हासन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ठग लाइफ’ से ज्यादा अपने ‘तमिल और कन्नड़’ विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। बार-बार माफी की मांग के बावजूद सुपरस्टार ने माफी मांगने से इनकार कर दिया, जिसके चलते उनकी फिल्म 5 जून को कर्नाटक में रिलीज नहीं हो पाई। ‘ठग लाइफ’ की रिलीज से पहले कमल हासन ने एक बयान दिया था, जिसमें उनका कहना था कि ‘कन्नड़ भाषा की उत्पत्ति तमिल से हुई है’। सुपरस्टार के इस बयान के बाद कन्नड़ समुदाय के लोग नाराज हो गए। धीरे-धीरे ये विवाद काफी बढ़ गया और उनसे माफी मांगने की डिमांड की गई, लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया था। यही वजह थी कि फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हो पाई। अब दिग्गज एक्टर ने हिंदी पर भी एक बयान से हलचल पैदा कर दी है।

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई, खुशी के मौके पर इमोशनल हुईं सांसद

हिंदी भाषा पर कमल हासन का नजरिया

पीटीआई से बातचीत में कमल हासन ने साउथ में हिंदी थोपे जाने के मुद्दे पर अपनी राय रखी है। कमल हासन ने 1981 में आई अपनी हिट हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ का जिक्र करते हुए कहा कि, “मैं ‘एक-दूजे के लिए’ का एक्टर हूं। हम हिंदी को बिना थोपे सीखेंगे क्योंकि यह आखिरकार शिक्षा है और हमें शिक्षा के लिए एक अच्छा रास्ता अपनाना चाहिए। लेकिन इसके रास्ते में बाधाएं नहीं डालनी चाहिए। मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं। मैं कर्नाटक के साथ खड़ा हूं। मैं आंध्र के साथ खड़ा हूं। यह एकमात्र जगह नहीं है जो हिंदी थोपे जाने का विरोध कर रही है।”

Advertisement

कमल हासन ने अंग्रेजी पर जोर दिया

कमल हासन ने कहा, ‘अगर आप वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता की तलाश में हैं, तो आपको एकमात्र भाषा सीखनी चाहिए और वो है अंग्रेजी। अंग्रेजी काफी अच्छी है। आप स्पेनिश या चीनी भी सीख सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे व्यावहारिक बात यह है कि हमारे पास 350 साल पुरानी अंग्रेजी शिक्षा है, जो धीरे-धीरे, लेकिन लगातार जारी है। इसलिए जब आप इसे अचानक बदलने को कहते हैं, तो यह फिर से शुरू हो जाता है। आप बेवजह बहुत से लोगों को अनपढ़ बनाते हैं, खासकर तमिलनाडु में। आप अचानक सभी को हिंदी में बात करने के लिए मजबूर करते हैं और आप उन्हें बताते हैं कि आपको विंध्य से आगे नौकरी नहीं मिलेगी, फिर आप सोचने लगते हैं, वादों का क्या? मेरी भाषा का क्या? क्या मैं 22 (आधिकारिक भाषाओं) में से एक नहीं हूं? ये वे सवाल हैं जो सामने आते रहेंगे।’

मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘चिंतन शिविर 2.0’ को बताया नीति-निर्माण का सशक्त मंच

ठग लाइफ पर विवाद

बता दें कि कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने कहा था कि जब तक हासन कन्नड़-तमिल टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांग लेते, तब तक वह राज्य में ‘ठग लाइफ’ को रिलीज़ नहीं होने देंगे। कमल हासन के बैनर राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज़ के लिए सुरक्षा मांगी थी। कोर्ट ने माफी न मांगने पर कमल हासन को फटकार लगाई और निर्माताओं से कहा कि ‘ठग लाइफ’ कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement