मुंबई में लोकल ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की मौत, जानें कब, कहां और कैसे हुआ हादसा

मुंबई – मुंबई के पास ठाणे में लोकल ट्रेन में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. जहां ट्रेन से गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. ये हादसा दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 10 से 12 यात्रियों के गिरने की खबर है. हादसे के शिकार लोग लटक कर यात्रा कर रहे थे. बताया जा रहा है कि ट्रेन इतनी भरी थी कि यात्री दरवाजे पर लटककर सफर कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. सभी पीड़ितों की आयु 30-35 साल के बीच थी. इस हादसे में घायल हुए कुछ लोगों  को कलवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए सब-कलेक्टर, आवास पर नोटों के बंडल देख विजिलेंस टीम के उड़े होश

ट्रेन में भीड़ की वजह से हुआ हादसा?

फिलहाल रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचा है. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद से लोकल सेवा भी प्रभावित हुई है. पांच से ज्यादा लोग ट्रेन से गिरे थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई और बाकियों को इलाज के लिए ले जाया गया. मुंब्रा स्टेशन पर वैसे ही काफी यात्रियों की भीड़ रहती है. ट्रेन में जब यात्री चढ़े तो वो ट्रैक पर गिर गए.

Advertisement

CG BREAKING – नक्सलियों के IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरीपुंजे शहीद, TI और SDOP घायल

सेंट्रल रेलवे ने क्या कुछ बताया

सेंट्रल रेलवे ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर CSMT की ओर जा रहे कुछ यात्री ट्रेन से गिर गए. दुर्घटना का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ माना जा रहा है. रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है. घटना से लोकल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement