Raipur Breaking – अवैध शराब तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

रायपुर – छत्तीसगढ़ पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACSU) और गोबरानवापारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से देशी शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 144 पौवा (लगभग 72 लीटर) देशी शराब और एक मारूति वैगन आर कार बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 2,50,000 रुपये आंकी गई है।

घटना का विवरण

पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार, रायपुर पुलिस लगातार अवैध शराब की तस्करी और अवैध व्यापार पर नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि गोबरानवापारा थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास सोनेसिल्ली रोड पर एक मारूति वैगन कार (CG 04 B 5279) में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब ले जा रहे हैं।

Advertisement

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वाहन को राईस मिल के पास रोका। कार में सवार दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम मनोज टंडन (28 वर्ष) और लिखेन्द्र सोनवानी (24 वर्ष) बताया, जो दोनों अभनपुर, रायपुर के निवासी हैं। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसकी डिक्की में 144 पौवा (करीब 72 लीटर) देशी शराब मिली। आरोपियों के पास शराब के परिवहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं था, और वे पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ गोबरानवापारा थाना में अपराध क्रमांक 196/25, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही, जब्त की गई शराब और वाहन को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपियों का परिचय
मनोज टंडन – पिता: स्व. आलम सिंह टंडन, उम्र: 28 वर्ष, निवासी: सत्यम चौक, वार्ड क्र. 04, थाना अभनपुर, रायपुर।
लिखेन्द्र सोनवानी – पिता: स्व. भुनेश्वर सोनवानी, उम्र: 24 वर्ष, निवासी: मौलीमाता चौक, वार्ड क्र. 05, अभनपुर, थाना अभनपुर, रायपुर।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
इस मामले में थाना प्रभारी गोबरानवापारा निरीक्षक जितेन्द्र असैय्या, एसीएसयू प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक (SI) शंकर लाल ध्रुव, प्रदीप आर. आशीष त्रिवेदी, आर. राकेश सोनी, गौरीशंकर साहू और धनेश्वर कुर्रे सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर पुलिस अन्य राज्यों से होने वाली शराब की तस्करी और अवैध खरीद-बिक्री पर सख्त नजर रखे हुए है। इसके लिए मुखबीरों और स्थानीय सूचनाओं का उपयोग करके ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को भी अवैध शराब व्यापार या तस्करी के बारे में जानकारी मिले, तो वह पुलिस को सूचित करें।
Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement