रायगढ़ – पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत जूटमिल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में ओड़िशा से रायगढ़ में महुआ शराब की आपूर्ति कर रहे गिरोह के 5 सदस्यों को धरदबोचा गया है। आरोपियों के कब्जे से 580 लीटर कच्ची महुआ शराब, एक मारुति वैन और एक स्कूटी सहित डेढ़ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार 9 जून की शाम जूटमिल टीआई को मुखबिर से सूचना मिली कि औरदा निवासी खेमराम साव एक सफेद मारुति वैन (क्रमांक CG-11-BB-7598) में भारी मात्रा में कच्ची शराब लेकर आ रहा है, जबकि डुमरपाली निवासी शिव कुमार साहू उर्फ सोनू एक बिना नंबर प्लेट वाली नीली TVS जुपिटर स्कूटी से पायलटिंग कर रहा है। दोनों वाहन ओड़िशा की सीमा से होकर कोड़ातराई की ओर कच्ची महुआ शराब की खेप लेकर जा रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कुंजेडबरी प्रवेश द्वार के पास घेराबंदी कर रेड डाली। शिव कुमार स्कूटी पर आगे-आगे चलते मिला, जबकि खेमराम साव वैन में सवार था। वैन की तलाशी में 10 बोरियों में पारदर्शी प्लास्टिक पैकिंग में करीब 580 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।