CG BREAKING – ओड़िशा से महुआ शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

रायगढ़ – पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत जूटमिल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में ओड़िशा से रायगढ़ में महुआ शराब की आपूर्ति कर रहे गिरोह के 5 सदस्यों को धरदबोचा गया है। आरोपियों के कब्जे से 580 लीटर कच्ची महुआ शराब, एक मारुति वैन और एक स्कूटी सहित डेढ़ लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार 9 जून की शाम जूटमिल टीआई को मुखबिर से सूचना मिली कि औरदा निवासी खेमराम साव एक सफेद मारुति वैन (क्रमांक CG-11-BB-7598) में भारी मात्रा में कच्ची शराब लेकर आ रहा है, जबकि डुमरपाली निवासी शिव कुमार साहू उर्फ सोनू एक बिना नंबर प्लेट वाली नीली TVS जुपिटर स्कूटी से पायलटिंग कर रहा है। दोनों वाहन ओड़िशा की सीमा से होकर कोड़ातराई की ओर कच्ची महुआ शराब की खेप लेकर जा रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कुंजेडबरी प्रवेश द्वार के पास घेराबंदी कर रेड डाली। शिव कुमार स्कूटी पर आगे-आगे चलते मिला, जबकि खेमराम साव वैन में सवार था। वैन की तलाशी में 10 बोरियों में पारदर्शी प्लास्टिक पैकिंग में करीब 580 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ओड़िशा से शराब लाकर तरकेला निवासी प्रदीप सारथी, कोड़ातराई निवासी राजकुमार सारथी और कुंजेडबरी निवासी जनकराम यादव को सौंपते थे, जो उसे विभिन्न इलाकों में खपाते थे। आरोपियों की निशानदेही पर इन तीनों डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूरे मामले में मारुति वैन (कीमत लगभग ₹80,000), स्कूटी (कीमत ₹60,000) और 580 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹1,16,000) जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत थाना जूटमिल में दर्ज अपराध संख्या 208/2025 धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई करते हुए सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव, एएसआई राजेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत, खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक परमानंद पटेल, बंशी रात्रे, सुशील यादव, नरेश रजक की अहम भूमिका और आरोपियों की घेराबंदी में साइबर सेल की टीम की विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी:
1. खेमराम साव पिता फागुलाल साव (30 वर्ष), निवासी औरदा, थाना पुसौर
2. शिव कुमार साहू उर्फ सोनू साहू (25 वर्ष), निवासी डुमरपाली, थाना भूपदेवपुर
3. प्रदीप सारथी पिता धर्मेंद्र सारथी (24 वर्ष), निवासी डीपापारा तरकेला
4. राजकुमार सारथी उर्फ राजू पिता रामो सारथी (35 वर्ष), निवासी हरिजनपारा कोड़ातराई
5. जनकराम यादव पिता सत्यानंद यादव (31 वर्ष), निवासी कुंजेडबरी, थाना जूटमिल
जूटमिल पुलिस की इस कार्यवाही से स्पष्ट है कि जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार मजबूत होता जा रहा है।
Advertisement
Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement