मेजर लीग क्रिकेट 2025 की होगी धमाकेदार शुरुआत, जानें सभी 6 टीमों के कप्तान और उनकी स्क्वाड

मेजर लीग क्रिकेट 2025 की शुरुआत 13 जून से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 जून को होगा। ये MLC का कुल तीसरा सीजन होगा और इस बार लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। सीजन शुरू होने से पहले ही कई टीमों ने अपने कप्तानों को बदला है। इनमें एमआई न्यूयॉर्क, एलए नाइट राइडर्स और वॉशिंगटन फ्रीडम की टीमें शामिल हैं।

सांवले रंग के चलते मिली ठोकर, सुने ताने, कुत्ते ने भी किया रिप्लेस, अब ये हसीना बनी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे रॉयल बहू

एमआई न्यूयॉर्क के कैप्टन हैं निकोलस पूरन

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले निकोलस पूरन को एमआई न्यूयॉर्क की कमान मिली है। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के कप्तान जेसन होल्डर हैं। वहीं वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल वॉशिंगटन फ्रीडम के कैप्टन बने हैं। पहले वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान स्टीव स्मिथ थे, लेकिन वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से टीम को कप्तान बदलना पड़ा।

Advertisement

BREAKING – अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, टेक ऑफ करते ही हुआ हादसा, कुल 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा था विमान

टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान हैं फॉफ डु प्लेसिस

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के कप्तान कोरी एंडरसन हैं। वहीं सिएटल ओर्कास की कमान हेनरिक क्लासेन को मिली है। जब टेक्सास सुपर किंग्स की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस करते हुए नजर आएंगे। वह आईपीएल और साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

MLC 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की स्क्वाड:

वाशिंगटन फ्रीडम

ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), स्टीव स्मिथ, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मुख्तार अहमद, लाहिरू मिलंथा, एंड्रीज गौस, बेन सियर्स, लॉकी फर्ग्यूसन, जेसन बेहरेंड्रॉफ, सौरभ नेत्रवलकर, यासिर मोहम्मद, अमिला अपोंसो, अभिषेक, जस्टिन डिल, ओबस पीनार, जैक एडवर्ड्स, आईएम हॉलैंड, मिशेल ओवेन।

एमआई न्यूयॉर्क

निकोलस पूरन (कप्तान), कीरोन पोलार्ड, क्विंटन डी कॉक, , मोनक पटेल, हीथ रिचर्ड्स, शरद लुंबा, अग्नि चोपड़ा, कुम्वरजीत सिंह, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल, नोस्टुश केनजिगे, नवीन उल हक, रुशिल उगरकर, माइकल ब्रेसवेल, जॉर्ज लिंडे, सनी पटेल, तजिंदर सिंह

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील नरेन, एलेक्स हेल्स, सईद बदर, नितीश कुमार, रोवमैन पॉवेल, उन्मुक्त चंद, आंद्रे फ्लेचर, शेरफेन रदरफोर्ड, अदिथिया गणेश, कॉर्न ड्राई, एनरिक नॉर्टजे, अली खान, तनवीर सांघा, आंद्रे रसेल, शैडली वैन शल्कविक, कार्तिक गट्टेपल्ली, मैथ्यू ट्रॉम्प

टेक्सास सुपर किंग्स

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेरिल मिचेल, डेवोन कॉन्वे, केल्विन सैवेज, सैतेजा मुक्कमल्ला, जोशुआ ट्रॉम्प, एडम खान, एडम मिल्ने, नूर अहमद, जिया उल हक मुहम्मद, मार्कस स्टोइनिस, मिलिंद कुमार, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने।

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स

कोरी एंडरसन (कप्तान), फिन एलन, टिम सीफर्ट, जैक फ्रेजर मैकगर्क, करीमा गोर, संजय कृष्णमूर्ति, लियाम प्लंकेट, जेवियर बार्टलेट, ब्रॉडी काउच, कैलम स्टो, कार्मि ले रॉक्स, हारिस राउफ, जुआनॉय ड्रिस्डेल, मैथ्यू शॉर्ट, हसन खान, कॉपर कैनोली।

सिएटल ओर्कास

हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड वार्नर, शिम्रोन हेटमायर, शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, एरोन जोन्स, , सुजीत नायक, राहुल जरीवाला, कैमरून गैनन, ओबेद मैककॉय, फजलहक फारूकी, वकार सलामखेली, जसदीप सिंह, अयान देसाई, सिकंदर रजा, गुलबदीन नैब, काइल मेयर्स, हरमीत सिंह, अली शेख

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement