10 मिनट प्लेन क्रैश की जगह रुके, अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हाल… अहमदाबाद में पीएम मोदी

अहमदाबाद – गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से पूरा देश शोक में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश वाली जगह पर पहुंचे हैं. यहां वह लगभग 10 मिनट तक रुके. घटनास्‍थल पर पहुंचकर पीएम मोदी ने हालात का जायजा ले रहे हैं. इसके बाद पीएम मोदी अस्‍पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे.  पीएम मोदी हादसे पर समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस दौरान वह हादसे ही अब तक की हर अपडेट लेंगे.

पीएम मोदी अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. सिविल हॉस्पिटल में ही विमान हादसे के घायलों का इलाज चल रहा है. पीएम मोदी यहां घायलों का हाल जानने के लिए पहुंचे हैं. पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Advertisement

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया. हादसे के समय विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई वीडियो भी सामने आए हैं, जो दर्दनाक मंजर को बयां कर रहे हैं.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी. रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया और उसके तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement