विराट कोहली का ये 7 साल पुराना ट्वीट अचानक क्यों हुआ वायरल, इस अफ्रीकी खिलाड़ी से है कनेक्शन

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच की चौथी पारी में अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया। उनकी इस शतकीय पारी के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक 7 साल पुराना ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उस ट्वीट में उन्होंने मार्करम की बल्लेबाजी की तारीफ की थी।

‘भाई कैसे हैं?’ पैपराजी ने आरजे महविश से पूछा सवाल तो शर्मा गईं एक्ट्रेस, युजवेंद्र चहल के साथ चल रहा नाम

विराट कोहली ने अपने ट्वीट में क्या लिखा था?

विराट कोहली ने 2018 में एडेन मार्करम की बैटिंग को लेकर ये ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि एडेन मार्करम की बैटिंग को देखना एक आनंददायी अनुभव है! कोहली ने ये ट्वीट साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2018 में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान किया था। केपटाउन में खेले गए उस मैच में मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के बदौलत ही अफ्रीकी टीम ने उस मैच में 322 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी।

Advertisement

Peepal upay : पीपल के पेड़ से जुड़े ये उपाय करने से दूर होगा पितृ दोष, जानिए यहां

WTC फाइनल में एडन मार्करम का प्रदर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में एडन मार्करम ने गेंद और बल्ले से दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि बैटिंग के दौरान वह पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, इसकी भरपाई उन्होंने दूसरी पारी में शतक लगाकर की। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। मार्करम 102 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं, वहीं बावुमा 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच अभी तक 143 रनों की साझेदारी हो गई है। अफ्रीका को यहां से मैच जीतने के लिए 69 रन चाहिए। मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने के लिए कहा। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 213 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में अफ्रीकी टीम 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement