एक गेंद पर ही 3 बार रन आउट होने से बचे बल्लेबाज, फील्डर्स हुए नाकाम; अश्विन ने दिया ऐसा रिएक्शन

फील्डिंग क्रिकेट का एक बहुत ही अहम हिस्सा है। फील्डर्स मैच में कैच पकड़ते हैं और रन बचाकर टीम की जीत में योगदान देते हैं। अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में खराब फील्डिंग का एक वाक्या हुआ, जब एक गेंद पर ही कोई बल्लेबाज रन आउट होने से तीन बार बच गया। TNPL 2025 डिंडीगुल ड्रैगन और सीकेम मदुरै पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।

Viral Video : खाकी वर्दी हुई शर्मसार! शराब के नशे में धुत्त आरक्षक भट्टी के पास नजर आया लड़खड़ाते…

बॉलर ने नहीं पकड़ पाया थ्रो

सीचेम मदुरै पैंथर्स की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। पारी के 20वें ओवर में जब गुरजपनीत सिंह और एस राजालिंगम बल्लेबाजी कर रहे थे। तब ओवर की पांचवीं गेंद पर गुरजपनीत ने एक स्ट्रोक खेला, जो सीधा रविचंद्रन अश्विन के पास गया। इस पर अश्विन ने बॉलर की तरफ थ्रो फेंका। लेकिन गेंद स्टंप से दूर चली गई। तब तक दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन पूरा कर लिया।

Advertisement

Israel Iran War: इजरायल ने उड़ा दिया ईरान के रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय, किए ताबड़तोड़ हमले

इसके बाद जब गेंद स्टंप से दूर गई। तब दूसरे फील्डर ने विकेटकीपर बाबा इंद्रजीत की तरफ थ्रो किया। लेकिन वह भी गेंद को पकड़ नहीं पाए और बल्लेबाजों ने दौड़कर दूसरा रन पूरा कर लिया। फिर बॉलर के पास दोबारा थ्रो फेंका गया, जो उनकी पहुंच से दूर थी और बल्लेबाजों ने दौड़कर तीसरा रन पूरा कर लिया। इस तरह से बल्लेबाज एक गेंद पर तीन बार रन आउट होने से बच गए। इसके बाद डिंडीगुल ड्रैगन के कप्तान रविचंद्रन अश्विन बहुत ही निराश दिखाई दिए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अश्विन और शिवम ने खेली बेहतरीन पारियां

मैच में सीचेम मदुरै पैंथर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रन बनाए थे। उनके लिए अतीक उर रहमान ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। इसके बाद डिंडीगुल ड्रैगन के लिए रविचंद्रन अश्विन और शिवम सिंह ने बेहतरीन पारियां खेलकर जीत दिला दी। शिवम 41 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। अश्विन ने 49 रन बनाए।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement