वो एक्ट्रेस जिसने मुख्यमंत्रियों के साथ शेयर की स्क्रीन और 100 फिल्मों में दिखाई अदाएं, दर्दनाक रहा अंत

साउथ सिनेमा के कई दिग्गज सितारे अपनी ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने के बाद सियासत में कूदे और कुछ कलाकार मुख्यमंत्री तक बने। साउथ सिनेमा की दुनिया में मिले फैन्स के प्यार ने कई कलाकारों को जनता ने सिर आंखों पर बिठाया और अपना नेता भी चुना। एक एक्ट्रेस ऐसी भी रहीं जिन्होंने अपने डांस और अदाओं से फिल्मी पर्दे पर गर्दा उड़ाया और 3 से ज्यादा मुख्यमंत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर की। शोहरत के खास मुकाम पर पहुंचने के बाद एक्ट्रेस को अकेले जिंदगी काटनी पड़ी और कैंसर जैसी घातक बीमारी से अंत हुआ। महज 20 दिन पहले ही कैंसर की जानकारी लगी और निधन हो गया। हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस ज्योति लक्ष्मी की।

CG Cabinet Meeting – 8 बड़े फैसले विष्णुदेव साय ने कैबिनेट बैठक में लिए

इन मुख्यमंत्रियों के साथ शेयर की स्क्रीन

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री और कमाल की डांसर रहीं ज्योति लक्ष्मी ने एमजीआर, जयललिता और एनटीआर सहित मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया था। वह अपने डांस के लिए जानी जाती थीं और 1970 के दशक की शुरुआत में फिल्मों में अपनी भूमिकाओं और गीतों के लिए लोकप्रिय हुईं। उन्होंने महिला-प्रधान फिल्मों में भी काम किया और उनकी एक बहन जयमालिनी और एक बेटी ज्योति मीना भी अभिनेत्री थीं। खास तौर से ज्योति लक्ष्मी, जयललिता के साथ एमजीआर की फिल्म ‘आदिमाई पेन’ में दिखाई दीं और यह विशेष नृत्य दृश्य फिल्म का मुख्य आकर्षण था। ज्योति लक्ष्मी का नृत्य इतना प्रसिद्ध हो गया कि इसने फिल्म निर्माताओं को उन्हें अपनी फिल्मों में नृत्य दृश्यों के लिए शामिल करने के लिए प्रभावित किया। उन्होंने अजित अभिनीत ‘नेसम’ में अपनी बहन और बेटी के साथ भी अभिनय किया।

Advertisement

वन कर्मचारियों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल, DFO ने कार्रवाई के दिए निर्देश

कैंसर से तोड़ा दम

ज्योति लक्ष्मी ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और खूब तारीफें बटोरीं। ताउम्र अपने मनमोहक डांस के लिए पहचानी गईं ज्योति लक्ष्मी की जिंदगी का अंत बेहद दुखद रहा और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझते हुए उनका निधन हुआ। ज्योति लक्ष्मी को महज 20 दिन पहले ही कैंसर की जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाज शुरू हुआ और महज 20 दिन बाद ही ज्योति लक्ष्मी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ज्योति लक्ष्मी का 9 अगस्त  2016 को 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका फिल्म उद्योग में एक लंबा करियर था, जिसमें उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी थी। भले ही ज्योति लक्ष्मी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्में और डांस उनकी मौजूदगी का अहसास कराते रहते हैं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement