शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, जीवन निर्माण का माध्यम बने: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर – आज के युग में आवश्यक है कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए तैयार किया जाए। उक्त विचार रायपुर के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने JR दानी उत्कृष्ट शासकीय बालिका विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2025 के अवसर पर व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर की। उन्होंने सभी छात्राओं एवं शिक्षकों से भी कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा, दोनों का समन्वय ही भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि, शिक्षा ही परिवर्तन का आधार है और यह परिवर्तन आज से शुरू होता है। हमें बच्चों की सोच, सृजनशीलता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना होगा। शिक्षा को सिर्फ परीक्षा पास करने का माध्यम नहीं, बल्कि संपूर्ण जीवन निर्माण का मार्ग बनाना होगा।” उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि अब उन्हें रिजल्ट-ओरिएंटेड होना पड़ेगा।

ईरान किसके श्राप से हो रहा वीरान?… क्या तेहरान के पापों का इस मृत लड़की की आत्मा कर रही हिसाब?

क्योंकि उनके कंधों पर सिर्फ बच्चों का नहीं, समाज के भविष्य को आकार देने का दायित्व भी है। इस अवसर पर सांसद श्री अग्रवाल ने छात्राओं को नवीन गणवेश और पाठ्यपुस्तकें वितरित कीं। कक्षा 9वीं की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान की। उपस्थित सभी लोगों को “नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (उल्लास)” की शपथ दिलाई, जिसके तहत वे दूसरों को साक्षर बनाने के लिए प्रेरित होंगे।

Advertisement

CG News – रिश्वतखोर जेई गिरफ्तार, एसीबी ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू, महापौर मीनल चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पार्षद मुरली शर्मा, शाला विकास समिति अध्यक्ष रंजना महावर, कलेक्टर गौरव सिंह , एसएसपी लाल उमेद सिंह, निगम कमिश्नर विश्वदीप, जिला पंचायत CEO कुमार विश्वरंजन, डीईओ विजय खंडेलवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने अंत में सभी से अपील की कि वे इस शिक्षा पर्व को केवल एक आयोजन न समझें, बल्कि इसे एक जन आंदोलन बनाएं, जो साक्षरता से समृद्धि की ओर देश को अग्रसर करे।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement